मानक विहीन ईंटो से कराया जा रहा निर्माण
कार्य स्थलों पर है सन्नाटा ना कोई मजदूर ना कोई निर्माण कार्य
मामला है 25 सितम्बर का जब मीडिया की टीम रुद्रौली ग्रामसभा में मस्टर रोल के अनुसार चल रहे काम का पड़ताल करने ग्रामसभा के खेल मैदान पंहुचा तो वहा हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई मौके पर ना ही कोई मजदूर दिखा और ना ही काम होता पाया गया | साईट पर कुछ काम तो जरुर हुए है पर मस्टर रोल के अनुसार निर्माण कार्य नहीं होता पाया गया वही दूसरी तरफ ग्रामसभा में चकबंदी उच्चीकरण का भी काम दिखाया गया है पर वहां भी मौके पर कोई मजदूर काम करता नहीं पाया गया अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिना काम के ही विभाग भुगतान कर रहा है |
निचलौल ब्लाक के तमाम गांवो मनरेगा कार्य योजना में मिल रही शिकायत के बाद भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है | निर्माण काम में मानक विहीन इंट, बालू व सिमेंट भ्रष्टाचार की गवाह बनती दिख रही है |
जब भी अनियमितताओं को लेकर सम्बंधित गांव के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी से बात करने की कोशिश की जाती तो वे बात करने से कतराते है या मोबाईल रिसीव नहीं करते | ग्राम सभा रुद्रौली जिस प्रकार के ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है उससे निर्माण कार्य पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है |
जब इस बावत ग्राम सभा के रोजगार सेवक दिग्विजय चौधरी से बात की गई तो उनका कहना था कि काम हो रहा था पर मटेरियल ना होने व बरसात के कारण काम बंद हो गया बावजूद उसके उनका मस्टर रोल चलता चला जा रहा है | इस बावत जब उक्त ग्रामसभा के सेक्रेटरी मोहम्मद अलहाक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे कई बार मोबाइल पर रिंग जाने के बावजूद काल रिसीव नहीं किये | वही एपीओ मनरेगा निचलौल शिवेन्द्र प्रताप सूर्यवंशी से जब इस बावत बात की गई तो उनका कहना था कि मनरेगा कार्य योजना में किसी प्रकार की अनियमितता व शिकायत पाए जाने पर जांच कर उसपर कार्यवाही की जाएगी |