विगत दिनों से मस्टर रोल के अनुसार चल रहा काम
आंगनवाडी पर है सन्नाटा ना कोई मजदूर ना कोई मटेरियल
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार काम में पारदर्शिता और ईमानदारी बरतने की हिदायत दे रही है तो दूसरी तरफ महाराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में लगे हुए है बावजूद इसके निचलौल ब्लाक में मनरेगा कार्ययोजना में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है | ग्रामप्रधान, ग्राम सचिव व रोजगार सेवक की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है |
मामला है दिन सोमवार की सुबह का जब मीडिया की टीम अमड़ा उर्फ़ झुलनीपुर मस्टर रोल के अनुसार चल रहे काम का पड़ताल करने
जबकि पूरी पड़ताल में सच्चाई यह निकल कर आई कि करीब एक माह से इस साईट पर काम नहीं हुआ है और लगातार मनरेगा कार्य योजना के तहत मस्टर रोल चलाया जा रहा है | जब इसके सन्दर्भ में मनरेगा एपीओ निचलौल शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी ने बताया कि मनरेगा के तहत कराये गए कार्यो की किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पर जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |