गडौरा से झुलनीपुर तक मार्ग को एक माह में पूरा करने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी….(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज | दिन बृहस्पति को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने इंडो- नेपाल बॉर्डर रोड के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ठूठीबारी से झुलनीपुर तक मार्ग को एक माह में पूरा करने का निर्देश दिया ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इसके बाद उन्होंने चटिया-लक्ष्मीपुर में सड़क का चौड़ीकरण करते हुए निर्माण कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि उक्त मार्ग पर जिन स्थानों पर जल जमाव की समस्या है, उस समस्या के निस्तारण हेतु जरूरी उपाय करें।
खेल मैदान के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और बस स्टैंड व कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चिन्हित भूमि को भी देखा। डीएम ने धरमौली ठूठीबारी में खेल मैदान के सामने स्थित पोखरे को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने का भी निर्देशित किया। डीएम ने ठूठीबारी में गंदगी पर रोष व्यक्त करते हुए, सफाई व्यवस्था के संदर्भ में संबंधित एडीओ पंचायत को कड़ा निर्देश दिया | इस दौरान क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार निचलौल वाचस्पति मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे |