पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाया जा रहा नशीली दवाओं के विरुद्ध अभियान
न्यूज डेस्क परसामलिक…
दिन शनिवार को परसामलिक पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में नशीली दवाओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में परसामलिक पुलिस ने थाना क्षेत्र के महदेईया मुख्य मार्ग पर अवैध नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त दो युवकों के कब्जे से पुलिस ने 150 शीशी ओनारेक्स सीरप, स्पास प्रोक्स एक हजार कैप्सूल आदि बरामद कर दोनों अभियुक्तों को थाने लाई। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान विकास कुमार वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा (22) निवासी बरगदवा टोला डिहवा व दूसरे अभियुक्त की पहचान रमजान अली पुत्र जलाल (19) निवासी उपरोक्त के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मु.अ.सं. 124/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया। बरामदगी टीम में एसओ अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल धन्नु कुमार यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।