पति सहित सास ननद के विरुद्ध दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
न्यूज डेस्क नौतनवा….(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महाराजगंज।
महराजगंज जनपद के नौतनवा क्षेत्र अन्तर्गत गांव दुर्गापुर निवासी एक विवाहिता पिछले कई दिनों से न्याय को लेकर थाना व पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रही थी। महिला का आरोप है कि ससुराल के लोगों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा और अब उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने मंगलवार को महिला के पति, सास, ननद एवं जेठ समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने बीते रविवार को पुलिस एवं सीओ को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि नौतनवा के राजेंद्र नगर निवासी उसके पति हरिनारायण पाठक एवं ससुराल अन्य सदस्यों द्वारा उसके साथ लगातार मारपीट एवं दहेज की मांग की जा रही थी। इसके लेकर वह महिला हेल्प लाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को रफा-दफा करा दिया और इस बीच वह अपने मासूम बेटे के साथ मायके चली गई। महिला का आरोप है कि बीते रविवार की सुबह उसे सूचना मिली कि उसके पति ने बीते शनिवार को दूसरी शादी रचा ली। महिला का आरोप था कि तत्काल सूचना देने के बावजूद स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई तो दूर उसकी समस्या तक सुनने को तैयार नहीं थी । महिला ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिद पर अड़ी रही। इसी मामले में केस दर्ज हुआ है। एसओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति हरिनारायण पाठक, सास, दो जेठ एवं तीन ननद के विरुद्ध 323, 494, 498 ए एवं दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।