कोतवाली पुलिस के इस मानवीय कार्य की हो रही सराहना
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी….(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के बकुलडीहा गांव के समीप भटक रहे एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को सी प्लान एप्स के जरिए ढूंढ कर उसके परिजनों से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है।
कोतवाली के एसआई अजय कुमार ने बताया कि गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करीम नगर टोला करमहियां निवासी प्रदीप कुमार पुत्र धर्म सिंह बकुलडिहा गांव में
भटक रहे एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को सी प्लान एप्स के जरिए ढूंढ लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।