बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में गुरुवार रात साइड लेने के विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि धारदार हथियारों से हमला कर इरफान आलम की हत्या कर दी गई, जबकि उनके भाई इफ्तिखार आलम गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, इरफान आलम और उनके भाई इफ्तिखार आलम, दोनों पुत्र स्वर्गीय अलीम खान, अपनी बहन के घर दावत में शामिल होने गए थे। रात करीब 9:00 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तब रास्ते में मजनू के घर के सामने उनकी चार पहिया वाहन एक अन्य वाहन से आमने-सामने आ गई। साइड लेने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया।
घटना के दौरान सिराज, नवाज शरीफ, कमाल अख्तर, साजिद, हारीश, अमजद, वारिश और सोयब अख्तर ने धारदार हथियारों से इरफान और इफ्तिखार पर हमला किया। हमले में इरफान आलम को गंभीर चोटें आईं और उन्हें गोरखपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इफ्तिखार का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिल गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।