वन व पर्यावरण मंत्री अरूण सक्सेना ने जंगल सफारी का लोगो व वेबसाइट लांच किया
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज..(एडिटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज सोहगीबरवा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के जंगल में आज से से रोमांच का सफर यानी जंगल सफारी शुरू होने जा रही है। सोमवार को प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने आधिकारिक वेबसाइट व लोगो का लोकार्पण कर दिया। मंगलवार को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी जंगल सफारी की गाड़ियों को रवाना कर सफारी का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। बच्चों के साथ मंत्री जंगल सफारी का लुत्फ उठाएंगे। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में वन व पर्यावरण मंत्री अरूण सक्सेना, प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी, डीएम सत्येन्द्र कुमार, वन निगम के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, वन निगम के महाप्रबंधक कार्मिक सुजाय बनर्जी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पूर्वी क्षेत्र गोरखपुर वीके चोपड़ा, मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव पूर्वी गोंडा, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मंडल भीमसेन, डीएफओ पुष्प कुमार, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा व वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के साथ जंगल सफारी का लोगो व वेबसाइट को लांच किया। इस दौरान जंगल सफारी का लोगो युक्त टी शर्ट भी जारी किया गया।
फोटो गैलरी में वन मंत्री ने देखा सोहगीबरवा की विविधिता
ईको टूरिज्म महोत्सव पर सोहगीबरवा सेंक्चुरी की वेबसाइट लांच करने से पहले वन व पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कलक्ट्रेट के गलियारे में लगाए गए सोहगीबरवा सेंक्चुरी के फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम सत्येन्द्र कुमार ने वन मंत्री को करीने से सोहगीबरवा सेंक्चुरी की विविधिता को बताया। वन मंत्री ने कई बिन्दुओं को नोट किया। वन विभाग के अधिकारियों के अलावा डीएम को वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि ईको टूरिज्म को लेकर प्रोजेक्ट बनाएं। धन की कमी आड़े नहीं दी जाएगी।
डीएम ने दिया जंगल सफारी का प्रजेंटेशन
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने सोहगीबरवा सेंक्चुरी में जंगल सफारी का प्रजेंटेशन दिया। बताया कि सर्किट में भगवान बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण रामग्राम व देवदह शामिल हैं। रामग्राम में भगवान बुद्ध की अस्थि अवशेष के आठवें हिस्से के होने की बात कही जाती है, जबकि देवदह में भगवान बुद्ध का ननिहाल था। इस लिहाज से जंगल सफारी और भी महत्वपूर्ण होने वाली है। वहीं, सोहगीबरवा सेंक्चुरी में मौजूद जैव विविधता जंगल सफारी के रोमांच को बढ़ाएंगे। सेंक्चुरी में टाइगर, तेंदुआ, हिरण समेत कई दुर्लभ वन्य जीवों के अलावा वनस्पतियां मौजूद हैं। इस सफारी की शुरुआत से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस दौरान ईको पर्यटन से जुड़े दो वीडियो भी वन मंत्री ने विस्तार से देखा। कार्यक्रम का संचालन डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर …..
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, डीएफओ पुष्प कुमार के. व अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया,वर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सिसवां विधायक प्रेम सागर पटेल और फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी के अलावा वन विभाग के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहे।