सबको मालूम है मैं शराबी नहीं, फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूं की प्रस्तुति से झूम उठे श्रोता
महराजगंज महोत्सव की अंतिम शाम पंकजो के नाम
न्यूज़ डेस्क महराजगंज..
महराजगंज | महराजगंज स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय समारोह शनिवार के दिन सकुशल संपन्न हो गया | समारोह के अंतिम दिन विश्व प्रसिद्द गजल गायक ने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और गायक पंकज उधास, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व विधायकों ने दीप प्रज्वलित कर की। जिसके बाद पंकज उधास ने अपनी प्रस्तुतियां शुरू की। अपनी मशहूर गजल आप जिनके करीब होते हैं, वो बड़े खुशनसीब होते हैं….। जब तबीयत किसी पे आती है, मौत के दिन करीब होते हैं के बाद अगली लाइन जुल्म सहकर जो उफ नहीं करते, उनके दिल भी अजीब होते हैं…पर लगातार तालियां बजती रहीं। इस आगाज के बाद मंच पंकज उधास की गजलों से गुलजार होता रहा। इसके बाद पंकज उधास ने निकलो न बेनकाब, जमाना खराब है…गजल सुनाना शुरू किया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सबको मालूम है मैं शराबी नहीं, फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूं?, सिर्फ एक बार नजरों से नजरें मिली और कसम टूट जाए तो मैं क्या करूं?…जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया । पंकज उधास की आप जिनके करीब होते हैं, वो बड़े खुशनसीब होते हैं…की प्रस्तुति की खूब सराहना हुई.. निकलो ना बेनकाब, जमाना खराब है….मैं शराबी नहीं, फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूं, जिएं तो जिएं कैसे, बिन आपके, लगता नहीं दिल कहीं, बिन आपके और चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल, एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल, चिट्ठी आई है, आई है चिट्ठी आई है जैसी गजलों ने तो मानों सभी की पुरानी यांदे ताज़ा कर दी | इस दौरान विधायक जयमंगल कन्नौजिया व ऋषि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, बीएसए आशीष सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता सवींद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
जय विजय सचान ने कामेडी के माध्यम से महोत्सव की रात को खास बना दिया..
महाराजगंज महोत्सव की अंतिम शाम दिल्ली से आए जय विजय सचान ने कामेडी के माध्यम से महोत्सव की रात को खास बना दिया। उनकी प्रस्तुति सुनकर दर्शक मुस्कुुुराते व हंसते रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र, अमरीश पुरी, अमिताभ बच्चन, राजपाल यादव, कूलभूषण खरबंदा, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, परेश रावल, नाना पाटेकर, अजय देवगन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, गुलशन ग्रोवर, समेत अन्य लोगों की आवाज की नकल कर सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वही शिक्षक अविनाश मिश्रा ने भी कामेडी से लोगों का मनोरंजन किया।
इस सांस्कृतिक संध्या के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, जिपं अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में डीएम सत्येन्द्र कुमार, एसपी डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा सक्रिय भूमिका में रहे।
महराजगंज महोत्सव में तीन पंकज रहे चर्चा में..
मंच पर अपने प्रदर्शन के दौरान विश्व विख्यात गजल सम्राट पंकज उधास ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ डीएम, एसपी, एडीएम व अन्य अफसरों के प्रति महोत्सव के लिए आभार जताया। एडीएम डॉ. पंकज वर्मा का नाम लिया तो विनोदपूर्ण लहजे में कहा कि यहां तो तीन पंकज हैं। अब तो महफिल जमेगी ही।