बरामद डायरी में छुपा है तमाम राज, कई होंगे बेनकाब
नौतनवा डेस्क…
नौतनवा/महाराजगंज | एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र ने रविवार को इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती गांव शेख फरेंदा में एक गोदाम में छापेमारी की । गोदाम के अंदर 80 सरकारी बोरों में रखा गेहूं मिला । यह गेहूं नौतनवा क्षेत्र के एक कोटेदार की बताई जा रही है , वही इस छापेमारी में एक डायरी भी बरामद होने की चर्चा है। डायरी के कई पन्नों में हिसाब लिखा गया है। गोदाम को सील कर दिया गया है। एसडीएम ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
मुखबिर की सूचना पर एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव शेष फरेंदा में एक गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में सरकारी बोरे में रखा गेहूं बरामद हुआ। जांच में पता चला कि गोदाम एक कोटेदार का है। मौके से एक डायरी भी मिली, जिसमें कई एजेंसियों का नाम लिखा हुआ है। इसमें कुछ मीडियाकर्मियों के नाम भी हैं।
भारत सरकार द्वारा नेपाल में गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने के बाद से ही भारत से नेपाल , गेहूं की तस्करी जोरों पर चल रही है । जिसको देखते हुए रविवार को जनपद के नौतनवा एसडीएम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव शेष फरेंदा गांव के गोदाम में छापेमारी कर नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में सरकारी बोरे में रखी हुई गेहूं बरामद किया । जिसके बाद एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश देते हुए इस पूरे मामले की जांच कर रहे है । निर्यात पर रोक से नेपाल में गेहूं तस्करी बढ़ी 5 भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करों द्वारा भारत से नेपाल तस्करी की बातें सामने आती हैं वही जब से भारत सरकार के द्वारा नेपाल में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी गई है तब से इस खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर अब गेहूं की तस्करी भारी पैमाने पर कर रहे है । नौतनवा एसडीएम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव शेख फरेंदा के एक गोदाम में छापेमारी कर नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में सरकारी बोरे में रखी हुई गेहूं बरामद किया है जिसके बाद एसडीएम ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि यह गोदाम नौतनवा के एक कोटेदार का है और एक डायरी भी मिली जिसमें कई एजेंसियों का नाम भी लिखा हुआ था । एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच का दिया है | छापेमारी के बाद नौतनवा एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित किया है । एसडीएम ने बताया कि गोदाम को सील कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है। एक कोटेदार का नाम सामने आ रहा है। डायरी के संबंध में भी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आशंका है कि गेहूं तस्करी के माध्यम से नेपाल जाना था। निर्यात पर भारत की रोक के बाद सीमा से गेहूं, चीनी और चावल की तस्करी तेज हो गई है।
Breaking News:
- महराजगंज: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाली शिक्षिका बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल
- ठूठीबारी में उर्वरक संकट: किसानों की समस्या और शासन-प्रशासन की सच्चाई
- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा, RTI से सामने आएगा मामला
- छठ पूजा के लिए बजहा (अहिरौली) ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण, बना प्रेरणास्रोत
- कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा
- सरकारी योजनाओं पर दलालों की नज़र: ठूठीबारी क्षेत्र में बुजुर्ग-किसान का शोषण, 10 हजार की दलाली का मामला उजागर
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली ठूठीबारी का निरीक्षण: बोले स्वच्छता और सुंदरता का आदर्श उदाहरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: पात्रों का हक छीन अपात्रों को मिला आवास, बकुलडिहा के ग्राम प्रधान और सचिव पर मामला दर्ज