एक जनपद एक उत्पाद के लगाए जाएंगे स्टाल
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज…
महाराजगंज |
महाराजगंज के स्थापना को लेकर आयोजित होने वाली महाराजगंज महोत्सव में गोरखपुर का टेराकोटा, फिरोजाबाद की चूड़ी व लखनऊ का चिकन रौनक बढ़ाएंगी, उसके साथ ही साथ तमाम जिलो से ऐसे उत्पाद का स्टाल लगाया जायेगा जिससे कि लोगो में महाराजगंज जनपद में विभिन्न उत्पादों के लिए प्रोत्साहन मिल सके | साथ ही एक जनपद एक उत्पाद के रूप में प्रदेश के तमाम जिलों के चयनित उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे।
महोत्सव में सीतापुर की दरी, मऊ की हैंडलूम साड़ी, देवरिया के सजावटी सामान, आजमगढ़ की सिल्क साड़ी, लखनऊ का चिकन, प्रतापगढ़ का आंवला, गोरखपुर के टेराकोटा, मुरादाबाद के पीतल के सामान, कुशीनगर के केले के रेशे के सामान, बंदायू में जरी जरदोजी, बस्ती व महराजगंज के लकड़ी के फर्नीचर, फिरोजाबाद की चूड़ी, बलिया की बिंदी, वाराणसी की साड़ी, खिलौना व मीनारकशी, भदोही की कालीन, बुलंदशहर के खुर्जा पोटरी व सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल के साथ ही अन्य जिलों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्यम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि महाराजगंज महोत्सव में लोगों की भीड़ की संभावना को देखते हुए एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित सामग्रियों के स्टाल लगाए जाएंगे।