ऐसी मान्यता है कि गधा और गधी की शादी कराने से इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, मध्य प्रदेश
छतरपुर – मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां गधा और गधी की शादी करवाई गई। इस अनोखी शादी में शहर के नेता, व्यापारी और समाजसेवियों ने जमकर ठुमके लगाए, मिठाई बांटी और नवविवाहित जोड़े को लड्डू खिलाए। इस शादी का वीडियो सामने आने पर लोग हैरान रह गए और यह सोचने लगे कि आखिर यह कारनामा क्यों किया गया।
अच्छी बारिश के लिए अनोखी प्रथा
दरअसल, छतरपुर में अच्छी बारिश के लिए यह अनोखी प्रथा अपनाई गई। मान्यता है कि गधा और गधी की शादी कराने से इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है। पूरे मध्य प्रदेश में जहां जमकर बारिश हो रही है, वहीं छतरपुरवासी अच्छी वर्षा के लिए तरस रहे थे। इसलिए, नगर के नेता, व्यापारियों और समाजसेवियों ने मिलकर यह शादी आयोजित की।
नेताओं और समाजसेवियों की भागीदारी
गधा और गधी की शादी में कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनीश खान, बीजेपी नेता लालू लालवानी समेत कई व्यापारी और समाजसेवियों ने जमकर डांस किया और कार्यक्रम का हिस्सा बने।
मंदसौर में भी हुआ था ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश में इस तरह की अनोखी प्रथा अपनाई गई हो। हाल ही में मंदसौर जिले में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए थे, जहां मान्यता है कि इससे अच्छी बारिश होती है। मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए थे।