एसएसबी, पुलिस व सामाजिक संगठनों की सहभागिता से बना हरियाली का संदेश
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” इस प्रेरणादायक उद्देश्य को सार्थक करते हुए मंगलवार को महराजगंज जिले के ठूठीबारी क्षेत्र में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक सामूहिक पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मानव सेवा संस्थान सेवा केंद्र ठूठीबारी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 ग्राम सभाओं के ग्रामीणों, युवाओं, स्कूली बच्चों, और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत विविध प्रजातियों के पौधों के रोपण से हुई, जहाँ एसएसबी के सब इंस्पेक्टर आलोक देवनाथ, कोतवाली के हेड कांस्टेबल अनुसन यादव, और मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रभारी वरुण मिश्रा सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। सब इंस्पेक्टर देवनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “धरती की रक्षा के लिए हमें अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाने होंगे। वृक्ष लगाना प्रकृति को लौटाने जैसा है।”
संस्थान के निदेशक राजेश मणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही कि ग्रामीण स्तर पर जलवायु परिवर्तन की चेतना को बारीकी से समझाते हुए स्थानीय लोगों को स्वस्थ पर्यावरण की ज़िम्मेदारी साझा करने के लिए प्रेरित किया गया। वरुण मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति सजग होना होगा। प्लास्टिक का त्याग, वर्षा जल संचयन और हर साल कम से कम एक पौधा रोपना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए।”
इस अवसर पर अंजलि मिश्रा, सीमा भारती, प्रतिभा चौधरी, ऋतू पाल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, मधु मालती मौर्य, शहनाज अंसारी, प्राथमिक विद्यालय भरवलिया के प्रधानाध्यापक राम नारायण सिंह, दिलीप त्रिपाठी, अंगिरा पांडे, रवि यादव, शेषनाथ व मंजू देवी सहित अनेक ग्रामवासियों और वॉलंटियर्स ने भागीदारी की और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था स्थानीय से वैश्विक स्तर तक पर्यावरणीय चेतना को जगाना और सामूहिक भागीदारी से धरती को हरा-भरा बनाना। यह आयोजन न सिर्फ़ पर्यावरण के प्रति लोगों की सोच को नया आयाम देने वाला रहा, बल्कि प्रशासन और समाज की संयुक्त सहभागिता का उदाहरण भी बना।
1 Comment
Maslak su kaçak tespiti Ataşehir su kaçağı tespiti: Ataşehir bölgesinde su sızıntılarını profesyonel ekipmanlarla tespit ediyoruz. https://audit.promedia66.co.uk/domain/uskudartesisat.com