29 सितंबर को लगेगा जनपद में 37 हजार वैक्सीन
मेगा कैम्प के लिए बनाएं गए है 190 केंद्र
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज..
महाराजगंज | महाराजगंज जनपद के विभिन्न हिस्सों में कल 29 सितंबर को मेगा कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमे कोविड वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को कोरोनारोधी का टीका लगाया जाएगा। 29 सितंबर को कुल 37,000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर 190 केंद्र बनाए गए हैं।
जिले में सदर सीएचसी स्तर से 4,000 टीके लगाए जाएंगे। वहीं, निचलौल, सिसवां, घुघली, परतावल, पनियरा, फरेंदा, बहदूरी, लक्ष्मीपुर, रतनपुर धानी, मिठौरा, में तीन तीन हजार टीका लगाने का लक्ष्य है। इस बावत एसीएमओ डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि सभी सीएचसी अधीक्षक को 29 सितंबर को लगने वाले मेगा कैंप के लिए लक्ष्य दे दिया गया है। 14 सीएचसी, 34 पीएचसी, 70 आरोग्य केंद्र के अलावा 72 गांवों में टीकाकरण के लिए टीम तैयार की जा रही है।