मिड डे मील योजना में वित्तीय अनियमितता के आरोप में पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य को किया गया है निलंबित
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
निचलौल/महराजगंज। निचलौल ब्लॉक अंतर्गत ठूठीबारी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सड़कहवा में बीते तीन महीने से चार्ज न दिए जाने की वजह से मध्यान्ह भोजन योजना (Mid Day Meal Scheme) ठप पड़ चुकी है। विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक आशुतोष त्रिपाठी ने विद्यालय के संचालन में आ रही दिक्कतों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को पत्र भेजा था, लेकिन अब तक उन्हें विधिवत चार्ज नहीं दिया गया।
विभाग की उदासीनता से शिक्षा व पोषण योजना बाधित
पत्र के अनुसार 18 जनवरी 2025 को आशुतोष त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया था। उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सड़कहवा विद्यालय से सम्बद्ध किया गया था। इसके बाद भी 31 मार्च 2025 तक मध्यान्ह भोजन बनवाने के बावजूद उन्हें कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई, क्योंकि विद्यालय का आधिकारिक प्रभार उन्हें नहीं सौंपा गया।
निलंबित प्रधानाध्यापक को पुनः तैनात करने की चर्चा!
इस विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप साबित होने के बाद उन्हें निलंबित कर किशुनपुर ग्राम (सोबड़ा टोला) सम्बद्ध कर दिया गया था। लेकिन अब विभाग के अंदरखाने में उन्हें पुनः तैनात करने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं, जिससे विभाग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय आक्रोश और ग्राम प्रधान का बयान
ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजीत कुमार उर्फ अजय कुमार ने कहा कि “बच्चों के लिए संचालित योजनाएं विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ रही हैं। यदि इसी तरह चार्ज हस्तांतरण में देरी होती रही, तो यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को अविलंब संज्ञान लेना चाहिए।”
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल, मिड डे मील योजना का मज़ाक!
शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में तीन महीने तक चार्ज न सौंपना सीधे तौर पर डबल इंजन सरकार की प्राथमिक योजनाओं को पलीता लगाने जैसा है।
क्या यही है विभाग की जवाबदेही? क्या मध्यान्ह भोजन जैसी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजना को लापरवाही से चलाया जाएगा?
1 Comment
Nmz tOiXkk IRjDplbN anBBoK UJeO