सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के इशारे का दिखा असर
बॉर्डर न्यूज़ लाइव ..महराजगंज (कलामुद्दीन)
महराजगंज। महाराजगंज में एक शोहदे की पिटाई को लेकर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के फरमान का भी असर कही न कही किसी रूप में देखने को मिल रहा। सीएम योगी का फरमान है कि यदि किसी मनचले ने बहन बेटियों पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी या छेड़छाड़ करने का प्रयास किया तो अगले चौराहे पर यमराज मिलेंगे..? लेकिन महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर में यमराज नहीं बल्कि चंडी का रूप धारण कर पीड़ित बेटी की मां ने मनचले युवक को ऐसा सबक सिखाया की क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
इसके साथ ही मनचले युवक को सबक सिखाने वाली बेटी के मां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बेटी की मां युवक को थप्पड़ और झाड़ू से खूब पिटाई कर रही है। वहीं घटना के दौरान सड़क पर भारी भीड़ मौजूद है। कई स्थानीय लोग महिला को रोकने का प्रयास करते दिख रहे हैं पर वह किसी की न सुनते हुए लगातार युवक की धुनाई कर रही है। मामले में पुलिस उपाधीक्षक आभा सिंह ने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो उक्त महिला ने बताया कि गलतफहमी की बात सामने आई जिसके कारण उसने उक्त व्यक्ति की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।