कॉलेज के प्रबंधक ने किया इशारा पर शिक्षिका ने साफ मना कर दिया और इसे ‘गंदी बात’ कहकर नकार दिया
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, उन्नाव/उत्तर प्रदेश
उन्नाव के पूरन नगर स्थित जय हनुमान इंटर कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। इस वीडियो में कॉलेज के प्रबंधक, रवि प्रकाश गोयल, एक महिला शिक्षिका से अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रवि प्रकाश गोयल शिक्षिका से शर्त रखते हुए गाल पर इशारा करते हैं, जिस पर शिक्षिका ने साफ मना कर दिया और इसे ‘गंदी बात’ कहकर नकार दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद रवि प्रकाश गोयल ने सफाई देते हुए इसे फेक और पुराना बताया है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो को बदनाम करने के इरादे से वायरल किया गया है और उसमें दिखाई देने वाली शिक्षिका उनकी रिश्तेदार है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। डीआईओएस परमात्मा शरण ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।