डगरुपुर से पडियाताल की तरफ आ रहे थे स्कूली बच्चें
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…
धर्मेन्द्र कुमार गुप्त की रिपोर्ट
ठूठीबारी/बरगदवा |
दिन मंगलवार की सुबह नौतनवा ब्लाक के डगरुपुर के करीब एक बड़ा हादसा होते होते बचा | जिसमें स्कूली बच्चों को बचाने के क्रम में एक पिकअप नदी में पलट गया | गनीमत रहा कि ड्राइवर नदी में छलांग लगा अपनों को सुरक्षित कर लिया वही किसी भी बच्चें के हताहत होने की सुचना नहीं है |
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे पडियाताल मंदिर की तरफ से एक खाली पिकअप डगरुपुर की तरफ जा रहा था वही डगरुपुर की तरफ से कुछ स्कूली बच्चें पढ़ने के लिए पडियाताल की तरफ जा रहे थे कि एक और वाहन को अचानक सामने से आता देख पिकअप चालक बच्चों को बचने के चक्करर में अनियंत्रित हो सड़क किनारे बनी नदी के गड्ढे में गिर गया | प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार ड्राइवर की सुझबुझ से हादसा होते होते बचा वही ड्राइवर ने नदी में छलांग लगा अपने को भी सुरक्षित कर लिया | पिकअप को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई है |