एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर पर दो बांग्लादेशियों को अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया, एक के पास expired भारतीय वीजा मिला
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
उत्तर प्रदेश के बरगदवा थाना क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने बुधवार दोपहर दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया। पकड़े गए नागरिकों की पहचान अहमद रूबेल और मियां मुहम्मद खुकान के रूप में हुई। खुकान के पास से एक ऐसा भारतीय वीजा मिला, जिसकी वैधता एक महीने पहले समाप्त हो चुकी थी।
जांच के दौरान, एसएसबी टीम ने नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 508/14 के पास इन दोनों संदिग्धों को देखा और पूछताछ शुरू की। जांच में उनके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे काठमांडू से भारत में दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें दिल्ली में पुर्तगाल दूतावास में साक्षात्कार के लिए पहुंचना था।
यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मामले में अवैध घुसपैठ का प्रयास और दलालों द्वारा भ्रमित किए जाने की जानकारी मिली है। एसएसबी, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां दोनों से लगातार पूछताछ कर रही हैं।