बिना भंसार नेपाल में महीनों से भ्रमण कर रही भारतीय कार पर सशस्त्र पुलिस की कार्यवाही
जब्त कार को अग्रिम कार्यवाही के लिए वीरगंज सीमा शुल्क कार्यालय को किया गया सुपुर्द
नेपाल डेस्क..
नेपाल में बिना भंसार कई महीनो से भ्रमण कर रही भारतीय नम्बर प्लेट की कार को सशस्त्र पुलिस ने जब्त कर लिया है। भारत के बिहार प्रदेश की इस सफेद रंग की कार को नेपाल पुलिस ने जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए वीरगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है | सशस्त्र पुलिस बल के उपनिरीक्षक संतोष कुमार बस्नेत ने बताया कि बीरगंज महानगर शहर के वार्ड संख्या 16 सीमा शुल्क रोड पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की मोबाइल टीम ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। चालक कार को छोड़कर चला गया। जब वाहन की जांच की गई, तो पता चला कि पिछले चार माह से दूसरे सीमा शुल्क कार्यालय रौतहाट से एक दिन के कस्टम शुल्क पर नेपाल में प्रवेश की। यह कार चार महीने से अवैध रूप से नेपाल में चल रही थी।