नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा जारी आदेश के विपरीत है हुंडी कारोबार
न्यूज़ डेस्क नेपाल..(जीतेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
काठमांडू/नेपाल |
नेपाल पुलिस ने अवैध हुंडी कारोबार में शामिल दो भारतीय नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से करीब 32 लाख रुपये भी बरामद किये गए है। गिरफ्तार आरोपियों से काठमांडू पुलिस पूछताछ कर रही है। काठमांडू अपराध शाखा जांच कार्यालय अधिकारी हेमराज ने बताया कि हुंडी कारोबार में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने विशाल बाजार स्थित दो दुकान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें कमलकांत कुथलिया निवासी दिल्ली, किशन गोपाल निवासी जयपुर, राजस्थान और निर्मल कुमार अग्रवाल निवासी राज विराज नेपाल को गिरफ्तार कर नेपाली मुद्रा 31 लाख 81 हजार तीन सौ 85 रुपये के साथ व्यक्ति और संस्था के नाम के चेक जब्त किया गया है। आरोप है कि सभी हुंडी कारोबार में लिप्त हैं जो नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा जारी आदेश के विपरीत काम है।