पहली बारिश में ही धराशाई हुआ नवनिर्मित हिस्सा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
फरेंदा (महराजगंज) के आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर कुछ माह पहले कराया गया नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर एक का हिस्सा पहली बारिश में ही टूट गया। इस घटना ने निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी और गुणवत्ता की कमी को उजागर कर दिया है। आनंदनगर रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना में चयनित किया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन के नवनिर्मित कार्यों की स्थिति पहले ही बारिश में स्पष्ट हो गई है। इससे इस रेलवे स्टेशन पर होने वाले अन्य कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। रेलवे के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस ठेकेदार को प्लेटफार्म का निर्माण कार्य सौंपा गया था, उसे ही अन्य कार्यों को भी देने की तैयारी रेलवे के उच्च अधिकारी कर रहे हैं। ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता पर और भी संदेह पैदा हो गया है। इस घटना से यात्रियों के मन में रेलवे के प्रति नकारात्मक छवि बन रही है। पहली बारिश में ही प्लेटफार्म का हिस्सा टूटने से यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। रेलवे के प्रति यात्रियों की यह छवि रेलवे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।