एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी निरीक्षण, सौपेगी रिपोर्ट
गोरखपुर डेस्क….
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारिया शुरू कर दी है, विद्यालयों को केन्द्र बनाने के लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठित किया गया है जो विद्यालयों का निरीक्षण कर 16 बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी। गठित समिति के रिपोर्ट के बाद ही उस विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकेगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन व दोषमुक्त संपन्न कराने के लिए डीएम के निर्देश पर एसडीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। इस समिति में तहसीलदार और तहसील क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है। यह समिति तहसील क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर 16 बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। समिति विद्यालय में कमरों की स्थिति, उसमें छात्रों के बैठने की क्षमता, विद्यालय पूर्व में डिबार तो घोषित नहीं हुआ, बोर्ड परीक्षा में नकल की शिकायत तो नहीं मिली आदि की जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार करेगा। यह रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय को केन्द्र बनाया जाएगा।
गोरखपुर जिले में 39 केन्द्रों से वितरित होगा प्रश्नपत्र
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय से प्रश्नपत्र वितरित न करके ब्लाक मुख्यालय से वितरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के नगर क्षेत्र समेत 20 ब्लाकों में 39 विद्यालयों को प्रश्नपत्र रखने के लिए चिन्हित किया गया है। इन विद्यालयों में समुचित सुरक्षा होने के साथ वहीं से केन्द्रवार सुरक्षित प्रश्नपत्र का वितरण कराया जाएगा। केन्द्र को एक साथ सभी प्रश्नपत्र न देकर जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी वही प्रश्नपत्र दिया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा में विद्यालयों को केन्द्र बनाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। यह समिति विद्यालयवार निरीक्षण कर निर्धारित बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार कर देगी। इसके आधार पर उस विद्यालय को केन्द्र बनाया जाएगा। वहीं इस बार ब्लाक मुख्यालय से ही प्रश्नपत्र के वितरण को लेकर जिले में 39 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है।