ग्रामप्रधान प्रतिनिधि व पंचायत सचिव ने रखी आधारशिला
खेल मैदान के निर्माण से युवाओं में बढ़ेगी खेल के प्रति रूचि: सनवर अली
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी..(धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महाराजगंज |
शासन के महत्वाकांक्षी योजना ग्राम सभाओं में खेल मैदान के निर्माण के क्रम में निचलौल ब्लाक के लक्ष्मीपुर खुर्द में दिन शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पंचायत सचिव ने आधारशिला रख क्षेत्रीय लोगों को सौगात दी | जल्द ही इस खेल मैदान का निर्माणकार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। युवाओं को पुलिस व सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगाने के लिए सड़कों की तरफ रुख नहीं करना पड़े़गा। स्थानीय लोग यहां व्यायाम कर सकेंगे। स्थानीय लोगों में खेल मैदान के निर्माण को लेकर खुशी है।
निचलौल विकासखंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खुर्द में लाखों की बजट से खेल मैदान का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। जिसका दिन शुक्रवार को विधि विधान से ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सनवर अली व पंचायत सचिव रामकिशोर वर्मा ने शिलान्यास किया |
खेल मैदान तैयार होने पर युवाओं को पुलिस व सेना भर्ती की तैयारी के लिए अब सड़कों पर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस खेल मैदान में खिलाड़ियों के लिए बाथरूम और स्नानघर भी बनाया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि सनवर अली ने बताया पुलिस व सेना भर्ती की तैयारी के लिए युवकों को सड़कों पर दौड़ना पड़ता है, जिससे अक्सर हादसा होने का डर बना रहता है। खेल मैदान तैयार होने पर सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान ताजुद्दीन, मिनहाज, चांदअली, मेराज, निआजुल, सुड्डू अली सहित ग्रामसभा के सम्मानित लोग मौजूद रहे |
Post Views: 74