नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने पीडब्ल्यूडी को भेजा पत्र
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
निचलौल। शहर की पतली व टूटी हुई सड़कों से जल्द ही शहरवासियों को निजात मिलने वाली है। पीडब्ल्यूडी की पतली और टूटी हुई सड़कों को आरसीसी सड़क बनवाने के लिए नगर पंचायत ने सड़कों को तोड़कर चौड़ा करने के लिए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है।
बढ़ती आबादी के चलते सड़कें होंगी चौड़ी
नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भेजे गए पत्र में कहा है कि इन दिनों नगर पंचायत की आबादी तीव्र गति से बढ़ रही है। ऐसे में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी की चार सड़कों को चौड़ा कर आरसीसी बनाने की योजना है।
चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित सड़कें
इन सड़कों को आरसीसी में बदलने की योजना बनाई गई है:
- सिसवा रोड सीएसटीएन मार्ग से नगर पंचायत कार्यालय होते हुए राजेश हलवाई के घर तक
- पराग नमक के घर से ओझा जी के मशीन तक
- उज्जवल हॉस्पिटल से गोपी वर्मा के दुकान तक
- मेन तिराहा कस्बा संतोष के दुकान से कटरा चौराहा तक
वर्तमान में ये सभी पक्की सड़कें 3.75 मीटर चौड़ी हैं, जिन्हें तोड़कर जल्द ही 5.5 मीटर चौड़ी आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।