बॉर्डर न्यूज़ लाइव, नोएडा/उत्तर प्रदेश
नोएडा, उत्तर प्रदेश। सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में पार्किंग को लेकर सोसाइटी के निवासियों और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच विवाद हिंसक हो गया। विवाद के दौरान लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को नवनीत यादव नामक व्यक्ति ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई। नवनीत के अनुसार, वह अपनी गाड़ी सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर पार्क करने की बात कर रहे थे, जब एक सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे हर महीने 5,000 रुपये की मांग की। नवनीत द्वारा इसका विरोध करने पर गार्ड ने अपने साथी सुधीर नागर को बुला लिया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर नवनीत के साथ मारपीट की।
नवनीत यादव का आरोप है कि इस दौरान गार्ड्स ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उसकी चेन भी छीन ली। हमले में नवनीत घायल हो गया। वहीं, सिक्योरिटी सुपरवाइजर रविंद्र चौधरी और सोसाइटी की प्रभा गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गार्ड्स का बचाव किया।
नोएडा पुलिस के अनुसार, नवनीत यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस प्रकार के विवाद पहले भी कई सोसायटियों में हो चुके हैं।