पनियरा थाना क्षेत्र के गांव अनंतपुर के पास हुई दर्दनाक घटना, परिजनों का रो रो बुरा हाल
न्यूज़ डेस्क पनियरा…(एडिटर अरुण वर्मा )
पनियरा/महराजगंज |
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटित हुई जिसमे आलू लदा टैक्टर ट्राली पलटने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मृत किसान के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र तेंदुअहिया गांव के छह किसान ईश्वर (42), परमेश्वर (41), महाजन(42), सेनापति (50), गोविंद चौहान (36), सुदामा (40), ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादकर उस पर बैठकर महराजगंज जिला मुख्यालय सब्जी मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। इस दौरान ट्राली के आगे वाले पहिया का बैरिंग टूटकर निकल गया, जिससे ट्राली पलट गई। इस दौरान ट्राली पर बैठे किसान ईश्वर (42) की उसके नीचे दबकर मौत हो गई। गोविंद चौहान (36), सुदामा( 40) परमेश्वर( 41) महाजन (42), सेनापति (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और तत्काल बचाव में जुट गए। पुलिस कर्मियों ने मृत किसान ईश्वर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से पीएससी पनियरा भेजवाया गया, जहां पर गोविंद चौहान की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसको गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर दिया है। बाकी चार घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पांच घायल किसानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती करवाया गया है। गोविंद चौहान को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना