बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया: पंकज चौधरी
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज…
महाराजगंज |
दिन शुक्रवार को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत महाराजगंज स्थित एक मैरेज लॉन में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौपी। बतौर मुख्यातिथि मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश आगे तभी जाएगा, जब गांव के गरीबों का विकास होगा। वर्ष 2014 के सरकारों के एजेंडे में गरीब नहीं होते थे। मोदी सरकार आने के बाद गरीब, गांव, किसान, महिलाओं और नौजवानों को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया। हर सर पर छत के सपने को साकार किया जा रहा है। आज आवास योजना का लाभ लोगों को मिलना इसी विकास का हिस्सा है। यह बहुत की खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की 70 फीसद लाभार्थी महिलाएं हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ने कहा कि पहले गरीब आदमी का पूरा जीवन बीत जाता था, लेकिन मकान बनाने का सपना पूरा नहीं होता था। प्रधानमंत्री ने गरीबों का सपना पूरा किया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि ने कहा कि पहले भी विभिन्न दलों की सरकार रही, लेकिन किसी सरकार ने गरीबों के विकास की चिंता नहीं की। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लोगों को उक्त योजना का सीधा लाभ मिला है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा परदेसी रविदास, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला, पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुणेश शुक्ला के अलावा भाजपा पदाधिकारी सहित जिला के अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे |