कबाड़ की आंड़ मे तस्कर नेपाल से कीमती जड़ी बूटी/ औषधि की कर रहे तस्करी
न्यूज डेस्क महराजगंज..(विमलेश नायक हैप्पी)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश।
भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र सहित परसामलिक, बरगदवा बाजार, सेवतरी, थाना क्षेत्र से दिन के उजियारे से लेकर रात के अंधेरे तक तस्करी तस्करी को अंजाम देने में लगे हुए है। कबाड़ की आंड़ मे तस्कर नेपाल से कीमती जड़ी बूटी/ औषधि की तस्करी करने से भी बाज नहीं आ रहे है। जिसका उदाहरण है कि नेपाल से ट्रक के माध्यम से भारत लाया जा रहा पांच टन पोस्ता दाना को कस्टम ने बरामद किया। टीम ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। टीम जांच में जुट गई है। कस्टम अधीक्षक रविंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सोनौली बॉर्डर के रास्ते से एक ट्रक पर लदा पोस्ता दाना को ठूठीबारी निचलौल मार्ग से गाजियाबाद भेजा जा रहा है। सूचना के बाद ठूठीबारी-नौतनवा मार्ग का घेराबंदी कर परसामलिक के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में पांच टन पोस्ता का दाना बरामद हुआ। मौके से ट्रक चालक अवधेश निवासी कन्नौज को भी पकड़ लिया गया। चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बिहार राज्य का रहने वाला है। मुन्ना नेपाल के नवलपरासी के एक गोदाम से पोस्ता दाना को ट्रक पर लोड कराया था, इसे गाजियाबाद पहुंचाना था। कस्टम अधीक्षक ने कहा कि जांच में पता चला है कि बरामद पोस्ता तुर्की देश का है। जिसे नेपाल राष्ट्र के जरिये अवैध तरीके से भारत लाया जा रहा था। कीमत करीब 62 लाख 50 हजार रुपये है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना