परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
न्यूज डेस्क परसामलिक….
परसामलिक/महराजगंज।
परसामलिक थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमे एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी ने दूसरे गांव के एक युवक पर जबरिया दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है।
दीपावली के दिन शाम सात बजे युवक बहला-फुसलाकर किशोरी को बाइक से जंगल की ओर ले गया। मंगलवार की सुबह किशोरी रोते बिलखते अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक श्रवण के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एसओ अजीत कुमार का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया है। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है.