महराजगंज से ठूठीबारी सड़क निर्माण प्रक्रिया में आई तेजी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव (महाराजगंज)
महराजगंज। शहर से लेकर गांवों तक सड़क निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों को तोड़ने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रचार वाहन के माध्यम से घोषणा कराया जा रहा है। उद्घोष होने के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मकान तोड़ने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई। इस बीच स्वयं ही सड़क के हिस्से में आने वाले मकानों को तोड़ना है।
जानकारी के अनुसार, एनएचआईए की ओर से निर्माण में तेजी की जा रही है। शहर में करीब 800 दुकानें सड़क के दायरे में आएंगी। इनको हटाया जाएगा। सोमवार को शहर में कॉलेज रोड पर प्रचार कराया जा रहा था की सड़क के दायरे में आने वाले मकानों को स्वयं तोड़ लें, नहीं तो समय बीतने के बाद बुलडोजर चलेगा। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समय दिया गया है।
लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से महराजगंज में बहुप्रतीक्षित महराजगंज -निचलौल ठूठीबारी मार्ग (एनएच 730 एफ) के टू लेन बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कैपिटल थ्री ए के तहत सड़क की जमीन को चिन्हित कर वहां तक पिलर लगाया जा चुका है। वही सड़क में पड़ने वाली जमीन का अधिग्रहण और मुआवजा की रकम की प्रक्रिया भी करीब करीब पूरी की जा चुकी है अब जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क 809.25 करोड़ में 40.390 किलोमीटर लंबी बनेगी। महराजगंज शहर में पीलर लगने के बाद दुकान टूटने की आशंका को लेकर हड़कंप मचने लगा है।
महराजगंज से निचलौल-ठूठीबारी तक कुल 40.390 किलोमीटर तक सड़क बनाया जाएगा। इस पर कुल 809.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 13 मार्च को गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पार्क से इसका शिलान्यास किया था। लेकिन नगर निकाय व लोकसभा चुनाव की वजह से कार्यवाही ठप पड़ी थी। नगर निकाय व लोकसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा कैपिटल थ्री ए के तहत सड़क निर्माण की प्रक्रिया में तेजी ला दी गई है।
32 मीटर चौड़ी होगी, दोनों ओर 16-16 मीटर जमीन ली जाएगी…
महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी मार्ग कुल 32 मीटर चौड़ा बनेगा। इसमें बीच सड़क से दोनों साइड में 16-16 मीटर जमीन सड़क के लिए ली जाएगी। इसमें टू लेन सड़क की चौड़ाई बीच सड़क से दोनों ओर आबादी में 12-12 मीटर और आबादी के बाहर 10-10 मीटर में बनाया जाएगा। 12 मीटर और 10 मीटर के बाद नाली और सर्विस रोड बनेगा।
आबादी में सर्विस रोड बनेगा या डिवाइडर बना हुआ है असमंजस्य…
आबादी वाले स्थान महराजगंज कस्बा, निचलौल कस्बा व ठूठीबारी कस्बा में सर्विस रोड बनेगा या उसमे कुछ संशोधन होगा इसको लेकर अटकलें तेज हो गई है। इसको लेकर तमाम व्यापारियों ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंप मांग किया था कि आबादी वाले कस्बे में व्यापारिक हितो को देखते हुए सर्विस लें ना बनाया जाए अब ऐसी चर्चा है कि व्यापारियों के उस मांग पर भी विचार किया जा सकता है या फिर सर्विस लेन ही बनाई जायेगी.. ? अगर सर्विस लेन का निर्माण होता है तो ऐसे में सड़क के दोनों तरफ 5.5-5.5 मीटर बनेगा अतिरिक्त सड़क का निर्माण किया जाएगा जिससे कि कस्बा में दुकानदार व आने-जाने में लोगों को दिक्कत नहीं होगी।
दोनों ओर बनेगी पौने दो-दो मीटर नाली…
सर्विस रोड के बगल में ही नाली भी बनाई जाएगी। इसमें सर्विस रोड के बाद पौने दो-दो मीटर नाली का निर्माण कराया जाएगा। इससे जल निकासी की समस्या नहीं पैदा होगी।
ध्वस्त हो जाएंगे कई मकान और दुकान…
सड़क दोनों ओर कई मकान ऐसे हैं, जो पीडब्ल्यूडी की सड़क की जमीन पर बने हैं। सड़क, सर्विस रोड और नाली को लेकर 16-16 मीटर जमीन पड़ने से कई मकान और दुकानदार सड़क की जद में आ रहे हैं। कैपिटल थ्री ए की कार्यवाही के बाद लाल निशान लगा दिया गया है वही दुकानदारों और मकान वालों को कब्जा हटाने की नोटिस दे दी गई है।
एनएचआई के अधिशासी अभियंता प्रभात चौधरी ने बताया कि जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सड़क निर्माण के दौरान किसी को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को समय दिया गया है, संबंधित लोग स्वयं ही सड़क के हिस्से की जमीन को खाली कर देंगे। आने वाले दिनों में तेजी से सड़क निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।