ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव द्वारा अपात्रों का चयन, जांच में दोषी पाया गया
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
निचलौल। ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत धांधली करते हुए अपात्रों का चयन का मामला सामने आया है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह द्वारा जांच में सचिव को दोषी पाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी संतोष सिंह ने दोषी सचिव को जिला कार्यालय से संबद्ध करने के लिए 29 जून को जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को आदेश पत्र भेजकर निर्देशित किया है।
सचिव धीरु यादव ने ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में धांधली करते हुए अपात्रों का चयन किया था। इसकी गहन जांच में नौ अपात्र लाभार्थियों का पता चला है। सचिव धीरु यादव द्वारा इन अपात्र लाभार्थियों का मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयन जानबूझकर आदेशों की अवहेलना की गई थी। इस परिप्रेक्ष्य में, सचिव धीरु यादव को दोषी मानते हुए कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
इस कार्रवाई से ब्लॉक के अन्य जिम्मेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने इस मामले में गंभीरता से जांच की मांग की है और धांधली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की है।