विगत वर्ष ससुराल से गायब हुई थी सकीना, सोनौली कोतवाली में दर्ज है गुमशुदगी का मुकदमा
ऑपरेशन तलाश में बरगदवा थाना क्षेत्र में मिली सकीना
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज…
महाराजगंज |
विगत वर्ष 2021 में अपने शौहर से अनबन होने के बाद ससुराल से गायब सकीना को आखिरकार ऑपरेशन तलाश के जरिये उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बरामद कर लिया | पति व ससुराल पक्ष की ज्यादतियों से तंग आ सकीना घर छोड़कर चली गई थी जिसके बाद सोनौली कोतवाली में विगत वर्ष गुमशुदगी संख्या 02/2021दर्ज कराई गई थी |
ससुराल पक्ष की ज्यादतियों से तंग आकर सकीना से प्रिया इस महिला ने जब अपना जुबान खोला तो सभी हैरत में पड़ गए | आज वह अपनी नई जिंदगी से बहुत खुश है | ऑपरेशन तलाश में खुले इस राज से ससुराल वालों का न सिर्फ बदसूरत चेहरा सामने आया है वही एक बार फिर साबित हो गया है कि मोहब्बत की कायल जिंदगी के सामने धर्म और मजहब की दीवारें भी रोक नहीं पाती हैं । महाराजगंज जिले की सोनौली कोतवाली में दर्ज गुमशुदगी संख्या 02/2021 मे गुमशुदा सकीना की तलाश जब पुलिस ने वर्ष 2022 में ऑपरेशन तलाश चलाकर शुरू की तो जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ । पुलिस जिस सकीना की तलाश कर रही थी वह जब मिली तो सकीना से प्रिया बन चुकी थी । प्रिया बनी सकीना अपने पूर्व ससुराल से 33 किलोमीटर दूर अपने दूसरे पति पंकज के साथ राजी खुशी रह रही थी । दरअसल महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ ० कौस्तुभ कुमार ने गुमशुदा लोगो की खोजबीन के लिए ऑपरेशन तलाश की शुरुआत की । एसपी ने सबसे पहले एक टीम गठित की जिसमे दो उपनिरीक्षक , दो कॉन्स्टेबल और एक महिला आरक्षी को सम्मिलित किया गया । इसमें उप निरीक्षक मनीष पटेल व विवेक सिंह , हेड कॉन्स्टेबल राणा प्रताप व अजय पाल और महिला आरक्षी संज्ञा तिवारी और कॉन्स्टेबल विनय को जोड़ा गया । जिले के जिम्मेदार व होनहार पुलिस वालो को इस अभियान में सम्मिलित किया गया । ये टीम सबसे पहले उन गुमशुदा लोगो का आधार कार्ड लेती थी फिर साइबर सेल के जरिये उन आधार कार्डो पर कितने नंबर चालू हैं ये पता किया जाता था । नम्बर पता होने के बाद यह टीम उस नम्बर का सीडीआर निकालती थी । जिसके पता सम्बंधित लोकेशन पर जाकर गुमशुदा के बारे में जांच करते थे । ऑपरेशन तलाश चलाकर की गई गुमशुदा लोगों की तलाश डॉ ० कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक महराजगंज एसपी डॉ ० कौस्तुभ ने बताया कि जिले में ऑपरेशन तलाश चलाकर अब तक 130 गुमशुदा लोगो में से 38 को सकुशल ढूंढ निकाला गया है । इसमें हमने एक टीम का गठन किया जिसमें दो उपनिरीक्षक , दो कॉन्स्टेबल और एक महिला आरक्षी को सम्मिलित किया गया है । ये टीम थानों से गुमशुदा लोगो की सूची लेती थी और उनकी तलाश करती थी । इसमें साइबर सेल की मदद भी ली गई ।