बॉर्डर न्यूज़ लाइव, सीतापुर/उत्तर प्रदेश
सीतापुर के सकरन इलाके के सिरकिड़ा गांव में 11 वर्षीय शिव्यांश की हत्या ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने शिव्यांश को लात-घूंसों से पीटा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या की और उसके हाथ-पैर बांधकर 50 किमी दूर लखीमपुर खीरी की शारदा नहर में फेंक दिया। इस निर्मम हत्या के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। गांव वाले और परिवारजन आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
मंगलवार शाम शिव्यांश मंदिर से घर नहीं लौटा तो उसके चाचा शुभम ने सकरन थाने में शिकायत दर्ज कराई। शक के आधार पर गांव के रिंकू, बिजुआ के अभिषेक उर्फ राज, लहरपुर के पुनीत शुक्ला और अंकुर त्रिवेदी समेत 5 लोगों के नाम दिए गए। पुलिस ने अपहरण के बजाय गुमशुदगी का केस दर्ज किया, जिससे परिजनों में नाराजगी फैल गई। दबाव पड़ने पर पुलिस ने बुधवार रात आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि 15 लाख की फिरौती के लिए उन्होंने शिव्यांश का अपहरण किया था।
अपहरण के बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा देखे जाने के डर से आरोपियों ने शिव्यांश की हत्या का फैसला किया। उन्होंने पहले कार में उसकी जमकर पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को शारदा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया, जिसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। शिव्यांश का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांचवें आरोपी अनुज की तलाश जारी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।