सोहगीबरवा, महराजगंज। जहाँ उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं सोहगीबरवा के सोमवार बाजार में दो व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर बाजार को कब्जा करने का मामला सामने आया है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में ठेला और खाद गाड़ी खड़ी कर दी जाती है, जिससे बाजार में आने-जाने वालों को दिक्कत हो रही है।
अवैध कब्जा और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम दरस कुशवाहा ने बताया कि सोहगीबरवा निवासी राम प्रवेश गुप्ता द्वारा बाजार की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में तहसील प्रशासन द्वारा नोटिस भी जारी किया जा चुका है। ग्राम प्रधान शांति देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी मिलकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने जल्द ही जमीन खाली कराने का आश्वासन दिया है।
लेखपाल का निरीक्षण और ग्रामीणों की परेशानी
ग्राम प्रधान शांति देवी ने बताया कि हल्का लेखपाल मनीष पटेल द्वारा बाजार की भूमि का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें भूमि को बाजार के नाम से दर्ज पाया गया है। लेखपाल ने कई बार कब्जेदार से जमीन खाली करने के लिए कहा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कब्जे के चलते बाजार में यातायात और व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।
प्रशासन से हस्तक्षेप की उम्मीद
ग्राम प्रधान शांति देवी ने जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में अवैध निर्माण हटाने और बाजार की भूमि को पुनः सामुदायिक भवन के लिए सुरक्षित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राम प्रवेश गुप्ता ने सरकारी भूमि पर अवैध खाद की दुकान और गोदाम बना रखा है, जिसे हटाकर सामुदायिक भवन का निर्माण फिर से शुरू किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है, ताकि बाजार की गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकें।