आग लगाने से कार्यालय में रखे सामान व जरूरी दस्तावेज जल कर हो गए राख
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(एडिटर अरुण वर्मा)
निचलौल/महराजगंज।
महराजगंज जनपद के निचलौल स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय दिन सोमवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगाने के कारण विभाग के कार्यालय में रखे सामान व जरूरी दस्तावेज जल कर राख हो गए हैं। आग लगने के बाद विभाग के जिम्मेदारो में हड़कंप मच गया। विभाग के जिम्मेदार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बता रहे है।
विद्युत उपखंड अधिकारी निचलौल प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार को भी विभाग का कार्य निपटा देर शाम को कार्यालय में ताला लगा कर्मचारी घर चले गये। देर रात आस पास के लोगों ने विभाग के कार्यालय से अचानक धुंआ उठते हुए देखा। जिसकी जानकारी उन लोगो ने फोन कर कर्मचारियों को दी। जब तक मौके पर पहुंच विभाग के जिम्मेदार और अग्निशमन के कर्मचारी कुछ कर पाते। तब तक कार्यालय में रखे सामान और दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे। घंटो मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया।हादसे के दौरान विभाग के कार्यालय से भयावह लपटों को देख आस पास के लोग घंटो सहमें रहे। इन्होंने बताया कि कमरे में रखा गया वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के सभी रजिस्टर एवं पत्रावली, बिल रिवीजन रजिस्टर और उससे संबंधित कागजात, पीडी रजिस्टर, न्यू कनेक्शन के कागज तथा लोड रजिस्टर के कागज सहित कई अन्य जरूरी कागज जल चुके हैं। कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। इसकी जानकारी मिलने पर अधिशासी अभियंता विपिन कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?