युवक ने खंभे पर चढ़कर उफनाती गंगा में छलांग लगाई, गंगा का जल स्तर बढ़ा होने के बावजूद युवक ने किया खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो 1 मिनट 4 सेकंड का है, पुलिस का दावा, वीडियो पुराना है
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव वाले और मछुआरों के बच्चे अक्सर इस तरह के स्टंट करते हैं
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, कानपुर/उत्तर प्रदेश
कानपुर के भैरव घाट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़कर उफनाती गंगा में छलांग लगाता दिखाई दे रहा है। गंगा का जल स्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद युवक ने इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 1 मिनट 4 सेकंड का है। इसमें युवक लगभग 10 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ता है और फिर 20 फीट नीचे गंगा में छलांग लगाता है। युवक की उम्र 15 से 17 साल की बताई जा रही है। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि भैरव घाट पर पुलिस बल तैनात रहता है और किसी भी प्रकार का स्टंट करने की इजाजत नहीं है। यह वीडियो संभवतः पुराना है और इस समय घाट पर सुरक्षा कड़ी है। आसपास के लोगों ने बताया कि भैरव घाट पर नाव वाले और मछुआरों के बच्चे अक्सर इस तरह के स्टंट करते हैं। इन दिनों पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण ऐसे स्टंट करने वाले युवक और भी ज्यादा नजर आ रहे हैं। कभी खंभे से तो कभी चलती नाव से कूदते हुए ये युवक दिखाई देते हैं।