ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों का प्रधान करेंगे बहिष्कार
आरोप गलत और बेबुनियाद, ऐसी कोई बात है ही नहीं नियमानुसार काम हो रहा है: डॉ. सुशांत सिंह, बीडीओ-पनियरा
न्यूज़ डेस्क पनियरा….
पनियरा/महराजगंज |
पनियरा ब्लाक परिसर में दिन शनिवार को करीब तीन दर्जन ग्राम प्रधानों ने बीडीओ पर तमाम आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन पर नारेबाजी की | उनका आरोप है कि कमीशन व इस्टीमेट बनाने में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है | प्रधानों ने बीडीओ को हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। ब्लाक परिसर में ही बैठक कर ऐलान किया कि जब तक बीडीओ नहीं हटाए जाते हैं तब तक परिसर में धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। इसकी वजह से देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
प्रधानों ने प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्रवण गुप्ता के नेतृत्व में ब्लाक परिसर में बैठक की। बैठक में उपस्थित प्रधान रुपेश शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश सिंह, अनिल यादव, राममिलन निषाद, बजरंगी लाल, सलीम अली, विकास प्रताप सिंह, अदालत, ईश्वर चन्द्र, रामवचन, विनय, गोपाल यादव, अनिल जायसवाल आदि ने आरोप लगाया कि ज्यादा कमीशन लेने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। समय-समय पर प्रधानों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है।
आरोप लगाया कि जिस काम के लिए क्षेत्र पंचायत का इस्टीमेट ढाई लाख का बनता है, उसी काम के लिए ग्राम पंचायत का एक लाख रुपये का इस्टीमेट बनवाया जा रहा है। इन सब बातों को लेकर सभी प्रधान सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे और 48 घंटे के भीतर बीडीओ को हटाने की मांग करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर ब्लाक परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों का बहिष्कार
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को पत्र लिखकर शनिवार से ग्राम पंचायत में होने वाले सभी मनरेगा के कार्यों का बहिष्कार करने का एलान किया है। कहा कि मनरेगा का कोई कार्य नहीं कराया जाएगा और ना ही कोई मस्टररोल निकालने दिया जाएगा। इस बावत प्रमुख-पनियरा वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि कोई विवाद या कहासुनी नहीं हुई है। गलत इस्टीमेट बनवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
,