तस्करी के लिए रखा गया इक्कीस बंडल कपड़ा व कास्मेटिक का सामान बरामद
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महाराजगंज। (कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
सोनौली/महाराजगंज। महराजगंज जनपद से लगे करीब 84 किमी भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी आम बात है वही सुरक्षा एजेंसिया भी तस्करी का सामान बरामद कर इसकी पुष्टि भी करता रहता है की सीमा पर तस्करी बदस्तूर जारी है। उसी क्रम में भारत – नेपाल की सीमा से संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान भारी मात्रा में रखा गया कपड़ा व कास्मेटिक सामान बरामद किया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बरामद माल के साथ एक अभियुक्त सहित एक मोटरसाइकिल पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।