दो बसों में 110 लोगों को भरकर मतांतरण के लिए उन्नाव ले जा रहे थे आरोपी, पूछताछ में जुटी पुलिस
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, कानपुर
कानपुर/ उन्नाव। धर्मांतरण के बड़े सिंडिकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। 2 बसों में 110 लोगों को भरकर धर्मांतरण करवाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने सूचना पाकर सभी को छुड़वाया। कहा जा रहा है कि इन सभी लोगों को एक चर्च में ले जाकर धर्म परिवर्तन करवनाना था। बजरंग दल की सूचना पर बड़ी कार्रवाई पुलिस ने बसों को रोक कर पूछताछ की विलियम्स और दीपक मोरिस अरेस्ट कर लिया। जानकारी के मुताबित कानपुर से 45Km दूर उन्नाव के एक चर्च में धर्मांतरण के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने दोनों बसों से महिला-पुरुषों का रेस्क्यू किया। धर्मांतरण सिंडिकेट के 2 लोगों को भी अरेस्ट किया गया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि हिंदू धर्म के लोगों को अच्छी शादी, 50 हजार रुपए का झांसा दिया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बजरंग दल की सूचना पर बड़ी कार्रवाई पुलिस अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल ने सूचना दी कि नवाबगंज से 2 बसों से 110 से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण के लिए ले जाया जा रहा है। उन्नाव की एक चर्च में धर्मांतरण होना है। पुलिस ने गंगा बैराज पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बसों को रोक कर पूछताछ की इन दोनों बसों को पुलिस ने चेकिंग में रोक लिया। बस में सवार लोगों से पूछताछ होने पर सामने आया कि इन्हें कानपुर के नवाबगंज, अर्मापुर, कोहना से लाया गया है। उन्नाव की एक चर्च में ले जाया जा रहा है। देर रात उन्नाव की चर्च में धर्मांतरण समारोह का आयोजन किया गया है।विलियम्स और दीपक मोरिस अरेस्टउन्होंने बताया कि पुलिस इन बसों को दोबारा नवाबगंज थाने लेकर पहुंची। धर्मांतरण कराने वाले बस में सवार क्रिश्चियन समाज के विलियम्स और दीपक मोरिस को अरेस्ट कर लिया। विलियम्स आवास विकास कल्याणपुर में और दीपक विष्णुपुरी नवाबगंज में रहता है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।