छह माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दिया धरना
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की गई
महाराजगंज। विगत छ: माह से आशा कार्यकर्ताओं के मंदी का भुगतान नहीं होने के कारण आशाओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि छह माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे परेशानी हो रही है। इसके लिए गई बार आवाज बुलंद की गई, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। धरने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की गई।
आशा कार्यकत्री एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष जमीनरून निशा ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को मार्च से मानदेय नहीं मिला है। नसबंदी, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग खोजी, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व वंदना, पल्स पोलियो अभियान जैसे कई मद का पैसा आशा और लाभार्थियों के खातों में अब तक नहीं भेजा गया। 25 अगस्त को सीएमओ को अवगत कराया गया था। आश्वासन मिला कि बजट आ गया है, 31 अगस्त तक समस्त भुगतान हो आएगा, मगर अब तक भुगतान नहीं हुआ। आशा का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनाया जा रहा है। इससे जिले की समस्त आशा कार्यकर्ता परेशान हैं। आशा कार्यकर्ताओं से काम काम लिया जा रहा है, लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान निर्मला, रीता पासवान, शशिकला देवी, सुनीता देवी, रेखा, वंदना, दुर्गा, रिंकला पटेल, आदि मौजूद रहीं।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना