बॉर्डर न्यूज़ लाइव, वाराणसी
वाराणसी, उत्तर प्रदेश। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में 9 सितंबर 2024 को एक स्कूटी चोरी का मामला सामने आया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। फुटेज में एक स्कूली ड्रेस पहने लड़की को चोरी की गई स्कूटी के साथ देखा गया। इस घटना के बाद स्कूटी मालिक सारिका सिंह ने भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
भेलूपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद शुक्रवार को दो नाबालिग छात्राओं को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें स्कूटी चलाने और उस पर घूमने का बहुत शौक है, इसलिए उन्होंने स्कूटी की चाबी मांग कर उसे चलाने का प्रयास किया।
शुरुआत में यह आशंका थी कि स्कूली ड्रेस में कोई संगठित गैंग स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यह चोरी दो स्कूली छात्राओं ने की थी।
भेलूपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों लड़कियां नाबालिग हैं और उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। दोनों छात्राओं ने बताया कि वे केवल घूमने के इरादे से स्कूटी लेकर गई थीं।