जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न हिस्सों व क्षेत्रों में गठित की है स्थैतिक निगरानी दल की टीम
एक प्रभारी, एक सब इंस्पेक्टर एक कांस्टेबल सहित एक फोटोग्राफर की है ड्यूटी
50 हजार से अधिक नकदी मिलने पर जब्त करने का है नियम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (संपादक अरुण वर्मा)
ठूठीबारी/महराजगंज। लोकसभा की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिले में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुनय झा द्वारा जनपद के विभिन्न हिस्सों व क्षेत्रों में स्थैतिक निगरानी दल की टीम गठित की है जो एक महत्वपूर्ण दल है। इसी क्रम में भारत नेपाल की सीमा ठूठीबारी मुख्य तिराहे (नौतनवा) पर एक मजिस्ट्रेट, एक सब इन्स्पेक्टर एक कांस्टेबल और एक वीडियोग्राफर को रखा गया है। इनकी जिम्मेदारी अवैध सामग्री, असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर निगरानी रखने की है। इस कार्रवाई के दौरान हर घटना की वीडियोग्राफी की जाएगी, जो मजिस्ट्रेट(प्रभारी) की उपस्थिति में होगी। वहीं 50 हजार या अधिक राशि कोई जो जाते हुए पकड़ा जाता है तो उस राशि को तत्काल जब्त करें।
कलेक्टर ने स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों को सामान या वाहन की जांच करते समय मर्यादित आचरण करने के निर्देश दिए। जांच क्रम में आशंका होने पर उसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को देनी है। ठूठीबारी मुख्य तिराहे पर स्थित स्थैतिक निगरानी दल की टीम को टीम शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात किया गया है जो 24 घंटे आवगमन कर रहे साधन सवारी सहित संदिग्ध लोगों की भी तलाशी कर रहे है। सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक वही 2 बजे से रात्रि 10 बजे जबकि 10 बजे रात्रि से सुबह 6 बजे तक अपनी ड्यूटी बजा रहे है। इस बावत स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी डाक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया की चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व उसकी सुचिता को बरकरार रखने के लिए हमें यह जिम्मेदारी सौपी गई है जिसमे आवागमन करने वाले वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जानी है। जबकि ड्यूटी बजा रहे सब इन्स्पेक्टर विनोद राव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश का पालन किया जा रहा है। टीम में कांस्टेबल नीतिश व फोटोग्राफर अमित साहनी ड्यूटी करते मिले ।