एसएसबी व यूपी पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज (कलामुद्दीन)
भगवानपुर/नौतनवा। इंडो-नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी के बावजूद तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा वही दूसरी तरफ मादक पदार्थो की तस्करी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। सीमा पर हो रही बार बार की बरामदगी गवाह बनती जा रही है कि भारत-नेपाल की सीमा पर नशे के कारोबारी सक्रीय है। वही सुरक्षा एजेंसिया भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है दिन गुरुवार को सीमा के पास बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी जब दो नेपाली युवकों के पास से बड़ी मात्र में प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद की गई।
भारत नेपाल सीमा पर चल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 516/22से 100 मीटर पहले रघुनाथपुर से प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 50 एमपुल फेनरगान इंजेक्शन, टालजेसिक,50 एम्पूल बोरोफिन इंजेक्शन टालजेसिक, 50 एम्पुल डाइजीपाम सेरेजैक व 150 टेबलेट नाइट्राजेपम, 10 टेबलट नाइट्रावेट के साथ दो अभियुक्त जिसका नाम गिरजा चौधरी कुर्मी पुत्र जगदीश प्रसाद चौधरी उम्र 23वर्ष रोहिणी गांव पालिकावार्ड नंबर 3 थाना धकधई जिला रुपनदेही नेपाल, सूरज बनिया पुत्र ओमप्रकाश बनिया पुत्र ओमप्रकाश बनिया उम्र 21वर्ष सतिया वार्ड नंबर 4 बालापुर थाना बेलहिया जिला रुपनदेही नेपाल को 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह, का.रोहित कुमार एसएसबी टीम में सहायक सेनानायक दिनेश चंद्र विश्वास, मु. आरक्षी जी. डी. संतोष तिवारी, आ. सहायक पीयूष सिंह, आरक्षी सहायक मनीष यादव, आ. सहायक सुरेंद्र यादव उपस्थित थे।