फर्जी भारतीय आधार कार्ड के साथ पकड़े गए चीनी नागरिक और तिब्बती शरणार्थी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज/उत्तर प्रदेश। जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली सीमा से एसएसबी जवानों ने अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे दो चीनी नागरिकों और एक तिब्बती शरणार्थी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़े गए दोनों चीनी नागरिकों के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड भी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फर्जी आधार कार्ड और तिब्बती शरणार्थी की भूमिका
गिरफ्त में खड़े तीनों अभियुक्तों में से दो चीनी नागरिक अवैध तरीके से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे थे, जबकि तीसरा व्यक्ति तिब्बती शरणार्थी है जो दोनों चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से नेपाल से भारत में प्रवेश कराने का जिम्मेदार था। यह तिब्बती शरणार्थी, जो दिल्ली में रह रहा था, ने नेपाल के काठमांडू में दोनों चीनी नागरिकों के फर्जी भारतीय आधार कार्ड बनवाए थे और उन्हें काठमांडू से गोरखपुर पहुंचाने का जिम्मा भी लिया था।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों चीनी नागरिकों के पास से कोई भी वैध कागजात, जैसे पासपोर्ट या वीजा, नहीं मिला। जबकि तिब्बती शरणार्थी के पास से भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड मिला, जो भारतीय पते पर बना हुआ था। पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि तीसरे व्यक्ति के खिलाफ 120 बी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।