शिकायत की जांच में अनियमितता मिलने पर अधीक्षण अभियंता ने कोतवाली में दर्ज कराया था केस
यूपी पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज…
महाराजगंज | बिजली उपभोक्ताओ को विभाग के कुछ लोगो द्वारा अनुचित लाभ पहुचाने को लेकर यूपी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से पांच कर्मचारी को निलंबित कर दिया है । बताते चले कि मिली शिकायत के बाद अधीक्षण अभियंता द्वारा महाराजगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया गया था जिसमे विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज प्रथम के एक्सईएन हरिशंकर , एसडीओ ईश्वर शरण सिंह व कार्यकारी सहायक रुद्र प्रताप पांडेय , राज कपूर गौड़ व अविनाश मणि पांडेय पर आरोप लगाया गया था | वही दूसरी तरफ यूपी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घुघली विद्युत उप खंड के एसडीओ विवेक पाण्डेय ने 15 व 17 अगस्त को उपभोक्ताओं के इंवाइस की जांच के लिए शिकायत की थी । जिस पर जांच के बाद समिति गठित हुई थी । 19 अगस्त को मुख्य अभियन्ता विद्युत गोरखपुर को रिपोर्ट भेजी गई । जिस पर 201 अगस्त को लखनऊ से दो सदस्यीय टीम गठित की गई । टीम में शामिल शक्ति भवन के अधीक्षण अभियंता आरएस माथुर व एक्सईएन एनर्जी ऑडिट बृजेश कुमार ने जांच किया । टीम की जांच में कई अनियमितता मिली जिसके आधार पर अधीक्षण अभियंता ने कोतवाली में केस दर्ज कराया था । बुधवार को इसी मामले में यूपी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने एक्सईएन हरिशंकर समेत पांच बिजली विभाग के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । एक्सईएन व एसडीओ को लखनऊ व कार्यकारी सहायकों को वाराणसी से संबद्ध किया गया है । इस कार्रवाई से जिले के बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।