कोल्हुई पुलिस को सौंपी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
कोल्हुई/महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत महदेवा, बृजमनगंज रोड पर स्थित एक घर/ऑफिस पर गुरुवार रात अज्ञात लोगों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। पीड़ित स्वप्निल कुमार वर्मा, जो कि एक सुप्रसिद्ध यूट्यूबर हैं, ने पुलिस को तहरीर सौंपकर FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
CCTV में कैद हुई संदिग्ध हरकतें
स्वप्निल कुमार वर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 की रात लगभग 9:00 बजे, कुछ अज्ञात लोग उनके दरवाजे को जबरन तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया है। हालांकि, वे दरवाजा नहीं तोड़ सके और असफल होने पर मौके से फरार हो गए।
परिवार में भय का माहौल
स्वप्निल ने बताया कि यह स्थान न केवल उनका घर है, बल्कि यूट्यूब स्टूडियो/ऑफिस भी है, जहां कीमती डिजिटल उपकरण व डेटा रखा होता है। इस घटना के बाद से परिवार में भय और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने आशंका जताई कि अपराधी दोबारा वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर
स्वप्निल कुमार वर्मा ने कोल्हुई थानाध्यक्ष को भेजे गए शिकायती पत्र में मांग की है कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे आगे इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें और क्षेत्र में सुरक्षा बहाल हो।
जल्द हो सकती है कार्रवाई
तहरीर दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कोल्हुई पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर जल्द ही जांच शुरू कर सकती है। इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के चलते नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।